Central Government: देश के 60 हवाई अड्डों पर CISF की जगह निजी सिक्योरिटी गार्ड होंगे तैनात, सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

Central Government: देश के 60 हवाई अड्डों पर CISF की जगह निजी सिक्योरिटी गार्ड होंगे तैनात, सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

केंद्र सरकार (Central Government) के फैसले के अनुसार देश के 60 हवाई अड्डों (Airports) पर निजी सुरक्षा एजेंसी (Private Security Agency) के कुल 1924 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. इनकी तैनाती ड्यूटी करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के कर्मियों के स्थान पर की जाएगी. इस निर्णय से सुरक्षा व्यय में सुधार होगा और सीआईएसएफ (CISF) कर्मियों को अन्य हवाई अड्डों पर तैनात किया जा सकेगा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सकेगी. इस फैसले से नए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के संचालन में अधिक सहयता मिलेगी.

आपको बता दे कि, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA) ने 45 हवाई अड्डों पर गैर-प्रमुख पदों पर पुनर्वास महानिदेशालय (Directorate General of Rehabilitation) की ओर से प्रायोजित सुरक्षा एजेंसियों के 581 सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया है. इन सुरक्षा कर्मियों को चयनित हवाई अड्डों पर विमानन सुरक्षा एवीएसईसी (AVSEC) का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने के बाद तैनात किया जाएगा. 

आज से 16 हवाई अड्डों के लिए 161 डीजीआर कर्मी एवीएसईसी (AVSEC) प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें तैनात कर दिया जाएगा. कोलकाता (Kolkata) के हवाई अड्डे पर 9 सितंबर से पहले एवीएसईसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 74 डीजीआर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. बाकी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया जारी है. 


मोहम्मद अनवार खान